फ्लोटर प्लान में पूरे परिवार को मिलती है सुरक्षा, पैसों की भी होती है बचत

यूटिलिटी डेस्क. हेल्थ इन्श्योरेंस प्लान भी की जरुरत दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। ऐसे में अगर आप अपनी फैमिली के लिए प्लान लेने का सोच रहे हैं तो कंपनियों के फ्लोटर प्लान आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है। इस तरह के प्लान का फायदा है कि आप कम प्रीमियम पर परिवार के 15 लोगों तक का कवर ले सकते हैं। साथ ही इमरजेंसी में ऐड ऑन कवर जैसी सुविधा भी इसमें मिलती है।


इससे जुड़ी खास बातें...




  1. कम पैसों में मिलती है वित्तीय सुरक्षा


     



    • इसमें प्रत्येक को दो लाख रुपए का ही कवर मिलेगा। इसके विपरीत आप 8 लाख रुपए का 'फैमिली फ्लोटर' प्लान खरीदते हैं तो सभी को दो के बजाय 8 लाख रुपए का कवर मिलेगा। यह जरूरी नहीं कि सभी सदस्य एक ही समय अस्वस्थ हो जाएं।

    • किसी सदस्य की बीमारी पर अचानक 5 से 7 लाख रु. का खर्च करना पड़े तो फैमिली प्लोटर आपको आर्थिक परेशानी से बचा लेगा। यह प्लान बनाने के पीछे कंपनियों की अवधारणा यही है कि परिवार के सदस्यों के एक साथ बीमार पड़ने की आशंका नहीं के बराबर होती है।

    • वैसे इंडिविजुअल और फैमिली फ्लोटर 'इनडेमनिटी' प्लान हैं। इसका मतलब है कि अस्पताल में भर्ती होने के दौरान हुआ खर्च आपको वापस मिलता है।


     


    इसमें एक ही प्लान में परिवार के सभी सदस्य कवर हो जाते हैं। साथ ही सभी की प्रीमियम भी एक ही आती है। उदाहरण के लिए इसे यूं समझते हैं कि किसी परिवार में चार सदस्य हैं। आप सभी के लिए दो-दो लाख रुपए का इंडिविजुअल प्लान लेते हैं।


  2. परिवार के 15 लोगों कर सकते हैं कवर


     


    फ्लोटर प्लान में आप अपने परिवार यानी पति या पत्नी, बच्चे, माता-पिता के साथ-साथ सास-ससुर यानी एक्सटेंडेड फैमिली कवर के रुप में ले सकते हैं। कई कंपनियां फ्लोटर प्लान में पहले से मौजूद माता-पिता की बीमारी को भी कवर करते हैं। हालांकि इसके लिए आपको प्रीमियम ज्यादा चुकाना पड़ेगा। कुल मिलाकर आप परिवार के 15 लोगों को फ्लोटर प्लान में कवर कर सकते हैं।


     




  3. क्रि‍टि‍कल इलनेस के लि‍ए मि‍लेगा ऐड ऑन कवर 


     


    अगर आप एक ही प्‍लान में पूरी फैमि‍ली को कवर करते हैं तो उसका एक फायदा यह भी मि‍लता है कि‍ आप अलग-अलग पॉलि‍सी लेने और उनके नंबर और डि‍टेल याद रखने के झंझट से बच जाते हैं। ऐसे में आप एक बार लाइफ टाइम के लि‍ए पॉलि‍सी लेकर बार-बार होने वाली परेशानी से भी बचा जा सकता है। इसके अलावा कई प्‍लान हैं जि‍नमें क्रि‍टि‍कल इलनेस के ऐड ऑन कवर का ऑप्‍शन भी मि‍लता है।


     




  4. कब तक होगा रि‍न्‍युएबल 


     


    ज्‍यादातर बीमा कंपनि‍यां 60 से 65 साल की उम्र तक पॉलिसी रि‍न्‍युएबल विकल्प प्रदान करते हैं। हालांंकि‍ कुछ कंपनियां हैं जो आजीवन रि‍न्‍युएबल का भी वि‍कल्‍प देती हैं। ऐसे में आप एक ऐसा फ्लोटर प्‍लान चुनें, जो आपको ज्‍यादा से ज्‍यादा वित्तीय सुरक्षा प्रदान करता हो। वहीं, अगर आप दो साल के लि‍ए एक साथ हेल्‍थ इंश्‍योरेंस खरीदते हैं तो आपको प्रीमि‍यम में भी फायदा होगा। 


     




  5. ऐसे काम करती है फैमिली फ्लोटर स्कीम


     



    • एक व्यक्ति ने अपने परिवार को कवर करने के लिए 10 लाख रुपये की बीमा राशि के साथ एक फैमिली फ्लोटर प्लान खरीदा। परिवार में उनकी पत्नी और उनके दो बच्चे शामिल हैं। पॉलिसी की अवधि के दौरान, उन्हें डेंगू हो जाता है और उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ता है। उनके इलाज में लगभग 3 लाख रुपये खर्च हो जाते हैं।

    • एक फैमिली फ्लोटर प्लान के तहत, वे अपने बीमाकर्ता से इस राशि का दावा करने में सक्षम है और आवश्यक दस्तावेज और सबूत जमा करने के बाद रकम प्राप्त कर लेते हैं। अपने फैमिली फ्लोटर प्लान के तहत, उनके पास अभी भी 7 लाख रूपए बचे हैं। यह खुद के लिए और परिवार के अन्य सदस्यों को जरूरत पड़ने पर काम आ सकते हैं।





Popular posts
सर्बिया के स्टोजानोविच और चिली की बारबरा ने जीता एशियन कप, 20 साल बाद भारत में हुआ टूर्नामेंट
कोहली एक ट्वीट से सबसे ज्यादा 2.5 करोड़ रु. कमाने वाले भारतीय खिलाड़ी, वर्ल्ड में रोनाल्डो 6.2 करोड़ रु. के साथ शीर्ष पर
ममता की चुनौती- देखती हूं बंगाल में कानून कैसे लागू होता है, कमल हासन बोले- पार्टी न बनाई होती तो भी आवाज उठाता
दिल्ली हिंसा का दर्द / लोगों ने कहा- 1984 से खतरनाक थे 2020 के दंगे; दंगाई बाहर से आए, कोई भी जाना पहचाना चेहरा नहीं था
पांच बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन मारिया शारापोवा ने संन्यास लिया, वर्ल्ड रैंकिंग में 21 हफ्ते नंबर वन रहीं